25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दें : डीआइजी

पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने थानों को केवल प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि हरियाली और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में विकसित करने का आह्वान किया है.

मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने थानों को केवल प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि हरियाली और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में विकसित करने का आह्वान किया है. डीआइजी ने अपने आवासीय परिसर में चंदन का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज सावन का पवित्र महीना है. इसलिए चंदन का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गयी है. कहा कि बरसात के मौसम का पूरा उपयोग करते हुए सभी थाना, पोस्ट और पिकेट परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनायें. डीआईजी ने स्पष्ट किया कि जिन परिसरों में पौधारोपण व स्वच्छता के अच्छे उदाहरण मिलेंगे. वहां के थाना प्रभारियों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया जायेगा. जहां सुधार की जरूरत है. वहां सहयोगात्मक रवैये के साथ मार्गदर्शन दिया जायेगा. डीआइजी ने कहा कि किसी को दंडित करने के बजाय सबको साथ लेकर सकारात्मक बदलाव लाना हमारा उद्देश्य है. वन विभाग, उद्यान विभाग और स्थानीय नर्सरी से समन्वय बनाकर पौधे मंगायें. परिसर के खाली जगह को हरियाली से भर दें. जगह नहीं होने की स्थिति में गमलों का उपयोग कर परिसर को सजाया जाय. फलदार और फूलदार पौधा लगायें. यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के रूप में देखा जाय. हर थाना परिसर समाज के लिए प्रेरणा बने, इसी भावना से काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub