ड्रोन कैमरा से छठ घाट पर रखी जायेगी नजर फोटो 24 डालपीएच 29 प्रतिनिधि : छतरपुर : नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मंदेया नदी स्थित घाट पर छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. फ्रेंड्स क्लब व स्टार क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से घाट को सजाया जा रहा है. फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि इस वर्ष फ्रेंड्स क्लब की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका इशरत जहां व भजन मंडली टीम शामिल होगी. पूजा के अवसर पर बनारस के पुरोहितों के द्वारा विशेष संध्या व सुबह में गंगा आरती की जायेगी. छठ व्रतियों को घाट पर ठहरने के लिए व्यवस्था की गयी है. महावीर चौक से छठ घाट तक लाइट की व्यवस्था होगी. सरईडीह रोड़ से मंदेया नदी के ऊपर बने चैक डैम तक छठ घाट का विस्तार होगा. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने बताया कि फ्रेंड्स क्लब पिछले 14 वर्षों से छठ पूजा में लगा है. स्टार क्लब के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि छठ पर्व के दौरान स्टार क्लब के द्वारा नदी के बीच में भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जायेगी. क्लब के द्वारा घाट तक जाने वाले रास्ते की साफ सफाई की जा रही है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा पूजा के दौरान थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पुलिस गश्त करेगी. मजिस्ट्रेट एवं पुलिस दल की तैनाती भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि नदी एवं पोखरो की गहरायी की जांच की जायेगी.पानी ज्यादा होने पर बांस का बैरिकेडिंग करायी जायेगी.ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे सके. पूजा के दौरान प्रमुख छठ घाटों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

