13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया

पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियार गांव में शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

प्रतिनिधि, विश्रामपुर

पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियार गांव में शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ग्रामीणों की सजगता से एक महिला समेत गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर अली ने बताया कि अहमद अली की पुत्री की शादी गढ़वा जिला के कल्याणपुर निवासी इसहाक खान के साले फिरोज खान से तय हुई थी. फिरोज खान बिहार के रोहतास जिला के शेखपुरा भदारा गांव का रहने वाला है. फिरोज ने शादी के एवज में दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की, जो लड़की के पिता ने पूरी कर दी.

पहले से शादीशुदा निकला दूल्हा, पत्नी ने किया खुलासा

शादी तय होने के कुछ समय बाद फिरोज की पहली पत्नी अपने दो बच्चों के साथ पहुंची और पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि फिरोज पहले से शादीशुदा है और इससे पहले भी कई शादियां कर चुका है, जिनका मकसद सिर्फ धोखे से पैसे ऐंठना रहा है. महिला ने यह भी बताया कि फिरोज अपने बहनोई इसहाक खान और बहन के साथ मिलकर यह गिरोह चलाता है.

ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने फिरोज और उसके बहनोई इसहाक खान को पहले जमकर फटकार लगायी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस कर रही जांच

विश्रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. मामले में अन्य पीड़ितों की तलाश और गिरोह के पिछले रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel