22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरगंज व सुदना कंटेनमेंट जोन से मुक्त

हरिहरगंज व सुदना कंटेनमेंट जोन से मुक्त

मेदिनीनगर : मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने की. बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव कार्य की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सुदना के सुखवनटांड़ तथा हरिहरगंज के अररूवा, सतगावां, सतगावां डाक बंगला में बने कंटेनमेंट जोन को सील मुक्त करने का निर्णय लिया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम व दीपक कुमार ने बैठक में बताया कि इन सभी कंटेनमेंट जोन में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

उस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का सैंपल लेकर जांच कराया गया. सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उपायुक्त ने इन सभी जोन को सील मुक्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पलामू जिले में अन्य कंटेनमेंट जोन में चल रहे कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कार्य की जानकारी ली. डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहनेवाले अधिकांश लोगों का सैंपल लिया गया है. बैठक में पीएमसीएच के मेडिकल अधीक्षक ने जीएनएम व एएनएम की मैनपावर कम होने की बात बतायी. इस मामले में उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम व जीएनएम से सेवा लेने का निर्देश दिया.

कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों के बाहर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों में जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से लोग आते हैं. जिला मुख्यालय होने की वजह से सरकारी काम से आने वाले लोगों से पदाधिकारियों व कर्मचारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आते हैं. इस कारण कोरोना के संक्रमण को फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

डीसी डॉ अग्रहरि ने समाहरणालय स्थित तीनों ब्लॉक में कार्यरत विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मियों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने हरिहरगंज व हुसैनाबाद की सीमा पर बिना इ-पास के किसी भी वाहन को पलामू जिले में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने अपर समाहर्ता को हरिहरगंज व हुसैनाबाद बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनसे लगातार संपर्क में रहने को कहा.

वहीं डीटीओ को निर्देश दिया गया कि बिना वाजिब कारण के इ-पास निर्गत नहीं किया जाये. बैठक में डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह,अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद,डीटीओ शैलेश सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी स्मिता टोप्पो,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, पीएमसीएच अधीक्षक डॉ केएन सिंह, डीपीएम दीपक, डॉ एमपी सिंह मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें