21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या की साजिश रचते पारा टीचर समेत चार गिरफ्तार

आरोपियों के पास से कट्टा, गोली व दो चाकू बरामद

आरोपियों के पास से कट्टा, गोली व दो चाकू बरामद प्रतिनिधि, मेदिनीनगर छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव में पुलिस ने एक पारा टीचर सहित चार लोगों को हत्या की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पारा टीचर 55 वर्षीय सत्यदेव विश्वकर्मा, 53 वर्षीय राजवंश परहिया, 35 वर्षीय राजू साव और 20 वर्षीय मंटू कुमार परहिया शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, एक गोली और दो चाकू बरामद किये हैं. रविवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिलकर गांव के एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पारा टीचर सत्यदेव विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच महीनों से अपने स्कूल की रसोइया पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. रसोइया ने यह बात अपने पति को बता दी थी, जिसके बाद रसोइया के पति और सत्यदेव के बीच विवाद भी हुआ था. इसी रंजिश में सत्यदेव ने रसोइया के पति की हत्या की योजना बनायी. हत्या को अंजाम देने के लिए 40 हजार रुपये की दी थी सुपारी हत्या को अंजाम देने के लिए सत्यदेव ने तीन आरोपियों से 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. आरोपी पहले पीड़ित की रेकी कर चुके थे. योजना के अनुसार, गोली मारने के बाद भी यदि पीड़ित की मौत नहीं होती तो राजू साव और सत्यदेव चाकू से उसकी हत्या करने वाले थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजवंश परहिया के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है और वह डकैती कांड में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में एसडीपीओ छतरपुर, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील उरांव, अनिल कुमार रजक, राहुल कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel