मेदिनीनगर. जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में सोना-चांदी साफ करने व दवा बेचने के नाम पर ठगी व चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिह ने इस मामले में बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले 43 वर्षीय शम्भु कुमार साह, 27 वर्षीय शशि भूषण, 27 वर्षीय सुमित सोनी व 27 वर्षीय टिंकू सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से बिना नंबर के दो बाइक, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, गहना बनाने के 49 डाइस, छोटा गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल फोन व सोना-चांदी साफ करने के औजार वाले चार बैग बरामद किया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि गश्ती के दौरान रविवार को बस स्टैंड के पास बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. बाद में सभी लोगों को शहर थाना लाकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को मेदिनीनगर के शांतिपुरी रोड, 24 सितंबर को हमीदगंज व छह मई को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में महिलाओं को गहना साफ करने या दवा बेचने के बहाने झांसा देकर सोने के जेवरात चोरी किया था. एक मामले में महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर गहना लेकर भाग गया था. छापामारी अभियान में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, सहायक अवर निरीक्षक संतोष पांडेय, आरक्षी सुमित कुमार रवि, नंदलाल पटेल, संतोष लाल व हरजित कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

