11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया का निधन, शोक

प्रखंड के पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह की बुधवार की रात्रि में निधन हो गया

हुसैनाबाद. प्रखंड के पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह की बुधवार की रात्रि में निधन हो गया. परिजनों ने बताया कि वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. 2015-22 तक पोलडीह पंचायत का मुखिया रहे थे. घटना की खबर सुनते ही पोलडीह स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. लोगों ने बताया कि वे एक नेक दिल व हंसमुख इंसान थे. परिजनों के विलाप से माहौल कारुणिक था. नम आंखों से लोगों ने उनकी अंतिम विदाई दी. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कररबार स्थित श्मशान घाट पर किया गया.उनके छोटे पुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी. उनके निधन से पंचायत में शोक की लहर है. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन फोटो 24 डालपीएच 4 हरिहरगंज. शहर के सतगावां देवी मंदिर प्रांगण में महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर न्यू निर्माण सत्य समिति की ओर से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन ने किया. मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि नारी शक्ति ही सृष्टि की जननी और पालनहार है. बिना नारी के इस संसार की कल्पना भी असंभव है. इसके बाद मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने खाप कटैया कोशडिहरा में नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का भी उदघाटन किया. दोनों ही स्थानों पर समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, सचिव रम्भू कुमार, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, अजय सिंह, राजकुमार पासवान, अखिलेश मेहता, शंभू यादव, कृष्णा साव, सूर्यांशु सिंह, विश्वदीप, संतोष, अजय, राजू , विक्रम ठाकुर, पुरुषोत्तम, सुनील ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel