मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड फ्लोर में शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. शॉट सर्किट होने के कारण ग्राउंड फ्लोर के फॉल्स सिलिंग के अंदर से धुआं उठने लगा. ग्राउंट फ्लोर में मौजूद कर्मियों ने देखा कि फॉल्स सिलिंग के अंदर से धुआं उठ रहा है. कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल एनपीयू के रजिस्ट्रार समेत अन्य पदाधिकारियों को दिया. एनपीयू में मौजूद एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी ग्राउंट फ्लोर में पहुंचे और देखा कि फॉल्स सिलिंग से धुआं निकल रहा है. वहां पर मौजूद कर्मियों ने ग्राउंड फ्लोर में लगे अग्निशामन यंत्र का इस्तेमाल कर इस पर काबू पाया. तीन फायर केस (अग्निशामक यंत्र )को खोला गया. एक फायर केस का गलत तरीके से लॉक खोलने के क्रम में टूट गया. दो फायर केस का इस्तेमाल कर काबू पाया गया. करीब 15 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया. एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा व डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जैसे ही ग्राउंड फ्लोर के फॉल्स सिलिंग के अंदर से धुआं फैलने लगा. वैसे ही तत्काल कर्मियों ने इसकी सूचना पदाधिकारियों को दिया. एनपीयू के पदाधिकारी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचकर कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के तकनीशियन को बुला लिया गया है. एनपीयू की बिजली थोड़ी बाधित हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है