29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री व शिवसेना विधायक के खिलाफ प्राथमिकी

राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी का मामला

मेदिनीनगर. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने शहर थाना में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बयान से कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है. मौके पर कामेश्वर तिवारी, विनोद तिवारी, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, मिथिलेश सिंह, दीपक लाल, अजीत तिवारी, नफीस खान, सन्नु खान, मुन्ना खान, विनोद पाठक, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.

परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू

मेदिनीनगर. 21 एवं 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2023 को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 16 केंद्र बनाये गये हैं. गुरुवार को सदर एसडीओ अनुराग तिवारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर 144 धारा लागू कर दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने एवं सुरक्षा को लेकर धारा 144 लागू की गयी है. परीक्षा के दौरान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक, परीक्षार्थी व पुलिस बल को छोड़कर अन्य किसी के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. एसडीओ ने बताया कि यह निषेधाज्ञा परीक्षा के दिन लागू रहेगा.

जूनियर एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता 20 सेमेदिनीनगर. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने जीएलए कॉलेज स्टेडियम में 20 से 23 सितंबर तक जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह जानकारी एसोसिएशन के जिला सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देश के आलोक में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के विद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को अंडर 14 व अंडर 16 और 23 सितंबर को अंडर 18 व अंडर 20 आयु वर्ग के प्रतिभागियों की चयन प्रतियोगिता होगी. अंडर 14 की प्रतियोगिता तीन ग्रुप में संपन्न होगी. खिलाड़ी किसी एक ग्रुप में ही भाग ले सकते हैं. अंडर 16, 18 व 20 के खिलाड़ी कोई दो इवेंट में भाग ले सकते हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को रजरप्पा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें