मेदिनीनगर. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि मेदिनीनगर शहर के जटिल खास महाल की समस्या दूर करने के लिए राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने संकेत दिया है. आवासीय लीज नवीनीकरण के लिए दो प्रतिशत दर से घटाकर मात्र 0.5 प्रतिशत एवं कॉमर्शियल लीज पांच प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत किया जा सकता है. श्री शंकर ने बताया वर्षों से जो लोग लीज नहीं करा पाये हैं, उन्हें नॉमिनल फाइन कर लीज नवीनीकरण करने का प्रावधान किया जा सकता है. श्री शंकर ने बताया कि खास महल लीज नवीकरण गंभीर समस्या बन गया है. झारखंड बनने के बाद कई बार इसे सरल और सुलभ बनाने की कोशिश की गयी. लेकिन ठोस निदान नहीं निकल सका, जिसके कारण हजारों लीज नवीकरण लंबित है.श्री शंकर ने कहा कि भूमि रहते लोग उस पर कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर स्थानीय होने के कारण लीज नवीकरण की समस्या से अवगत है. उनके अथक प्रयास से जल्द ही इस समस्या का समाधान होने वाला है. मंत्री श्री किशोर लीज नवीकरण के मामले में बेहतर मैन्युअल के प्रयास में है. मंत्री बनने से पूर्व कई बार चेंबर के साथ इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी मिले थे. उसे सरल और सुलह करने का अनुरोध किया था. उन्होंने इस मामले को अपनी प्राथमिकता सूची में रखकर काम करने का आश्वस्त किया था.इस कार्य के पूरा होने पर चेंबर परिवार मंत्री श्री किशोर के नागरिक अभिनंदन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

