मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के बराव के गिद्धा टोला के सूरज देव चौधरी ने चैनपुर थाना में छह लोगों के खिलाफ मारपीट नेकर का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि वह अपने चाचा विफन चौधरी से एक कट्ठा जमीन खरीदा था. जिसमें वह मकान बनाकर रह रहा है. लेकिन उसके चाचा ने जमीन का रजिस्ट्री नहीं किया है. जब वह रजिस्ट्री की बात करने गया, तो चाचा ने जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया . इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच बिफन चौधरी, पुत्र मनु चौधरी, पत्नी कलावती देवी, पुत्रवधू शांति देवी, पुत्री रानी देवी व चंद्रावती देवी (पति सुनील चौधरी )सभी मिलकर लाठी डंडा से मारपीट करने लगे .जब वह अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो उसकी पत्नी लालती देवी वहां पहुंची. उसके साथ भी मारपीट की गयी. थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .
भाईचारगी के साथ परब मनाने की अपील
हरिहरगंज. करमा और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर हरिहरगंज और पीपरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुयी .हरिहरगंज थाना में हुयी. इसकी अध्यक्षता सीओ मनीष कुमार सिन्हा व संचालन पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने किया. वहीं पीपरा थाना में बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार व संचालन थाना प्रभारी बिमल कुमार ने किया. बैठक में दोनों ही स्थानों पर पर्व को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी. मौके पर भोला गुप्ता, राजीव रंजन, अरुण मिश्रा, गंगा जायसवाल, मो. अतहर हुसैन, ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सेक्रेटरी इरफान शाहिद, अमित सिंह, नशरुल्लाह, महादेव यादव, मुस्लिम अंसारी, बुधन सिंह यादव, अशोक जायसवाल, सइद, सेराज, बजरे आलम, अनवर हुसैन, एहतेशाम अंसारी, सरदार अहमद, बबलू शाहिल, तस्लीम अंसारी, शंभू यादव, विजय प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

