13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मातम

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेपुर पंचायत के सहियारा गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना में एक कुएं से लोटा निकालने के प्रयास में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि , हुसैनाबाद पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेपुर पंचायत के सहियारा गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना में एक कुएं से लोटा निकालने के प्रयास में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 62 वर्षीय जगत राम और उनके 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे मुन्ना राम के घर के पास स्थित करीब तीन फीट चौड़े और 25 फीट गहरे कुएं में एक स्टील का लोटा गिर गया था, जिसे निकालने के लिए वह कुएं में उतर गया. कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. यह देख उसके पिता जगत राम उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गये, लेकिन वह भी अंदर जाकर बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सिंह ने घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) गौरांग महतो और हुसैनाबाद थाना को दी. सूचना मिलते ही एसडीओ गौरांग महतो, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ऑक्सीजन सिलिंडर के सहारे कुछ ग्रामीणों ने कुएं में उतरने का प्रयास किया, लेकिन गैस की अधिकता के कारण उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ विनेश कुमार और डॉ विकास कुमार ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मुन्ना राम बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और करीब 15 दिन पूर्व ही गांव लौटा था. उसके पीछे पत्नी और एक वर्षीय पुत्र है. वह दो भाइयों में छोटा था. एसडीओ गौरांग महतो ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है. इसके अलावा आपदा राहत कोष से भी सहायता दी जायेगी. घटना पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, बसपा नेता शेर अली, राजद नेता रवि यादव, पंचायत प्रतिनिधि प्रशांत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और मुखिया अमरेंद्र ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel