मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू डीसी समीरा एस और अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने जागरूकता रथ रवाना किया. डीसी ने कहा कि इसके माध्यम से आम नागरिकों को आपूर्ति विभाग की योजनाओं व धान अधिप्राप्ति की जानकारी दी जायेगी. जागरूकता रथ ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा और लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करायेगा. डीसी ने बताया कि पलामू में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दो लाख क्विंटल निर्धारित है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 15 दिसंबर से जिले के 63 जगहों पर धानक्रय केंद्र खोला गया है. किसान ई-उपार्जन मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन कराकर स्लॉट बुक कर सकते हैं. सभी केंद्रों पर ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गयी है, ताकि लेन-देन सुरक्षित रहे.डीसी ने कहा कि किसान बिचौलियों के चंगुल में न फंसे. अधिप्राप्ति केद्र पर ही अपना धान बेचें, ताकि किसानों के आय में वृद्धि हो सके. सरकार ने 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान क्रय करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

