7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफपीओ से जुड़कर किसानों को मिल रहा लाभ

नगर निगम क्षेत्र के रेड़मा स्थित भीमगाड़ा में बुधवार को कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के रेड़मा स्थित भीमगाड़ा में बुधवार को कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एफपीओ अध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निबंधक, कोऑपरेटिव सोसाइटी श्री रितु राज उपस्थित रहे.

एफपीओ से जुड़ने के लाभ बताये गये

मुख्य अतिथि रितु राज ने एफपीओ के उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया गया है. इससे जुड़कर किसान सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, जिनमें प्रशिक्षण, व्यवसायिक सहायता, और वैज्ञानिक खेती के उपाय शामिल हैं.

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम

बीसीओ निशितोष ठाकुर ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से सरकार किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े किसान यदि अधिक से अधिक शेयर खरीदें, तो उन्हें लंबे समय में इसका प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा.

वैज्ञानिक खेती जुड़ाव जरूरी: रिसर्च सेंटर निदेशक

चियांकी जोनल रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार ने एफपीओ को सरकार की एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने और सरकारी योजनाओं से सीधे लाभ पाने के लिए एफपीओ से जुड़ना समय की जरूरत है.

एक साल में 750 किसानों से जुड़ा संगठन

एफपीओ अध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 25 जून 2024 को एफपीओ की स्थापना 158 सदस्यों के साथ हुई थी. बीते एक वर्ष में संगठन ने गतिशील कार्य करते हुए 750 किसानों को सदस्यता दिलाई है. मेदिनीनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें और गोष्ठियाँ आयोजित कर किसानों को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया है.

धन्यवाद ज्ञापन और सहभागिता

प्रोफेसर संतु तिवारी ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर संस्था की सीइओ मासूम कुमारी, लेखापाल आकांक्षा सिन्हा, बोर्ड सदस्य सुधाकर तिवारी, कमलेश पांडेय, उमेश तिवारी, उपेंद्र तिवारी, संतोष शुक्ला, रीना देवी, मंजू देवी, महेंद्र प्रजापति, भीम चंद्रवंशी, विकास मेहता, वंदना सिंह, मनोज तिवारी, सतीश तिवारी, नंदकिशोर मिस्त्री, अशोक उरांव, चंद्रधन मेहता, शिवनारायण सिंह, चुनचुन तिवारी, दुर्गेश सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel