राजहारा कोलियरी प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों की नि:शुल्क जांच पड़वा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजहारा कोलियरी स्थित प्रांगण में फेयर माइंस कार्बन कंपनी ने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन कंपनी के जीएम यशवंत कुमार ने किया. शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी. मौके पर जीएम श्री कुमार ने कहा कि कंपनी के द्वारा उत्पादन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी करती है. क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, स्वरोजगार सहित महिलाओं को जीवकोपार्जन से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है. जीएम ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले कंपनी हमेशा शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. मौके पर डा राजरतन, अशोक मिश्रा, शशांक, प्रणव द्विवेदी, अरुण मेहता, सुरेश मेहता , आनंद कुमार, योगेन्द्र मेहता, रिंकी, रिया उप मुखिया सुरजीत कुमार मेहता,पूर्व मुखिया मेघनाथ मेहता, मंजीत कुमार, जयपाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, मनोज विश्वकर्मा, जगत मेहता, दिनेश मेहता, सुनील सिंह, सीपी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

