यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने व जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया. बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने व अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने व सुरक्षा मानकों को बेहतर करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट व कुर्की मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. चार वर्ष या इससे अधिक पुराने मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया. बीते माह में हुई हत्या, लूट, डकैती, महिला उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड व अन्य महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा की गयी. एसपी ने जिले में नियमित अंतराल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. अवैध हथियार, शराब, नशीले पदार्थ एवं संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर इंटेलिजेंस-आधारित कार्रवाई, रात्रि गश्ती व हाई-क्राइम पॉइंट्स पर विशेष पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने व व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों का त्वरित निपटाने का निर्देश दिया. पोस्को एक्ट के मामलों की समीक्षा की गयी. बढ़ते साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिये विशेष टीम को सक्रिय रखने, पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को तेज व पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया. थानों को लंबित सत्यापन को समय सीमा के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित जनसंपर्क, पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई व आम जनता का भरोसा मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

