विश्रामपुर. पलामू डीआइजी नौशाद आलम ने बुधवार को रेहला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. श्री आलम ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व जवानों के टर्न आउट का निरीक्षण किया.उन्होंने संधारित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए त्रुटियों में सुधार करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आम जनता के शिकायतों का ईमानदारी से समाधान करने का प्रयास करें. आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें. डीआइजी ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाये रखने सहित कई निर्देश दिया. इसके अलावा स्कूल – कॉलेज सहित वैसे स्थान जहां महिलाओं – लड़कियों का आना-जाना हो या ज्यादा अड्डा बाजी वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने,मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी, नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीआइजी ने निरीक्षण के दौरान थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया.मौके पर पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है