25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हर संभव मदद की जायेगी : उप प्रमुख

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव के द्वारा सम्मानित किया गया.

प्रखंड क्षेत्र के मैट्रिक व इंटर पास टॉप – थ्री के बच्चों को किया गया सम्मानित फोटो 5 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि, सतबरवा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 2025 की परीक्षा में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीएम सब्या कुमारी, बीआरपी सुधीर मिश्रा, लेखपाल जयप्रकाश ठाकुर, एचएम भरदुल सिंह मौजूद थे. मौके पर कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर तथा होनहार बच्चों को हर संभव मदद की जायेगी, ताकि उन बच्चों का भविष्य संवारा जा सके. कहा कि प्रखंड में ही नहीं, बल्कि स्टेट टॉपर बनना है. जिसके लिए अभी से ही आपको लगातार मेहनत करने की जरूरत है. बीपीएम सब्या कुमारी ने प्रतिभा सम्मान समारोह होने से बच्चों के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है. एचएम भरदुल सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक बदलाव लाया जा सकता है. अर्पण कुमार गुप्ता ने कहा कि कई बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद बेहतर किये हैं. मैट्रिक में प्रखंड टॉपर में प्रथम आनंद कुमार यादव परियोजना उच्च विद्यालय कसियाडीह, द्वितीय श्रेया कुमारी प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा तथा तृतीय स्थान विनय राम परियोजना उच्च विद्यालय कसियाडीह को सम्मानित किया गया, वहीं इंटर विज्ञान में प्रथम टॉपर विद्या कुमारी राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय सतबरवा, द्वितीय किट्टू कुमारी बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज सतबरवा तथा तृतीय टॉपर्स अंकित कुमार गुप्ता राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय सतबरवा को सम्मानित किया गया तथा इंटर वाणिज्य में प्रथम टॉपर संगीता कुमारी, द्वितीय प्रीति कुमारी तथा तृतीय बबीता कुमारी सभी बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मौके पर मुख्य रूप से सेवानिवृत शिक्षक बिहारी प्रसाद,लिपिक भोला मेहता प्रधानाध्यापक अविनाश चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम सरवर, शिक्षक सत्य प्रकाश कुमार, अभिषेक तिवारी के अलावा अभिभावक बच्चे तथा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel