मेदिनीनगर. नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने गोली चालन की घटना में घायल पूर्व पंसस नवीन प्रसाद के परिजन पूर्व पार्षद सुषमा आहूजा से मिली. इसके बाद नारायणा अस्पताल में पहुंचकर घायल नवीन के बारे में चिकित्सक राहुल अग्रवाल से जानकारी ली. श्रीमति शंकर ने गोली चालन घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि शहर में आपराधिक घटना बढ़ने लगी है. यह चिंता की बात है. प्रशासन अपराधियों पर तत्काल अंकुश लगाये. नहीं तो व्यवसायी पलायन शुरू करेंगे. इससे शहर अशांत हो जायेगा और सामाजिक वातावरण प्रभावित होगा. पूर्व मेयर श्रीमति शंकर ने कहा कि शहर में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लग चुका था. लेकिन इस घटना के बाद से पुन: अपराधी पनपने लगे है. उन्होंने कहा कि शहर में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाज में अच्छे लोग है. लेकिन इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई, तो मेदिनीनगर शहर में व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा. उन्होने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले, ताकि निगम क्षेत्र के लोग शांति व सौहार्द वातावरण में रह सके. श्रीमति शंकर ने कहा कि नवीन प्रसाद को बेहतर इलाज हो रहा है. उन्होंने जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से सामाजिक वातावरण दूषित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

