प्रतिनिधि, पांडू
पांडू प्रखंड के डाला कला में स्थित खुझा नदी का अतिक्रमण कर लिये जाने से नौ गांव के लोगों को शव का दाह संस्कार में परेशानी हो रही है. इस नदी के किनारे बनाये गये श्मशान घाट के पास शव जलाने में परेशानी हो रही है. भूमि का अतिक्रमण किये जाने से खुझा नदी नाले में तब्दील हो चुकी है. अतिक्रमण के कारण नदी का अस्तित्व खतरे में है. नदी के अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की मांग की है. लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए खुझा नदी लाइफलाइन है. नदी के संकीर्ण होने से पेयजल पर भी संकट गहराने लगा है. वहीं श्मशान घाट पर शव जलाने की जगह भी नहीं बची है. श्मशान घाट पर आसपास के नौ गांव के लोग यहां पहुंचते है. गांव के ही कुछ लोगों ने नदी का अतिक्रमण कर लिया है. मुखिया रामकुमार यादव ने कहा कि मामला गंभीर है. नदी क्षेत्र की भूमि का अतिक्रमण करना चिंताजनक है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार मना किया गया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने पलामू डीसी व अंचलाधिकारी से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

