21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करना चाहिए

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रांतीय यादव महासभा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वरीय संवाददाता, लातेहार

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रांतीय यादव महासभा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव के अलावा प्रांतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह यादव, वृंद बिहारी यादव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, रंजीत यादव, संतोष यादव, बलवंत यादव एवं रंजन यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य वर्ग आयोग के सदस्य श्री यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म की महत्ता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और लगन से करना चाहिए. तुम सिर्फ अपना कर्म करो फल की चिंता हम पर छोड़ दो. उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान संपूर्ण मानवता के लिए पथ प्रदर्शक है. श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा की महत्ता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब वह अवतार लेते हैं. जिलाध्यक्ष मोहर यादव ने श्रीकृष्ण के वचन हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं और हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से करने की शिक्षा देते हैं. बलवंत यादव ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का जिक्र किया और उससे जुड़ी प्रेरणादायी कथाओं को बताया. इस दौरान बिहार के छपरा व बैशाली से आए हुए कलाकार टुनटुन यादव व संतोष कुमार ने महफिल को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान भक्ति और उल्लास के साथ सभी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन वंशी यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel