नावाबाजार. सोहदाग खुर्द पंचायत के रजरिया गांव का ट्रांसफॉर्मर करीब 10 दिन पूर्व जलने से गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह को दी. विधायक ने बिजली विभाग के अभियंता से बात कर 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष है. साथ ही विधायक के प्रति आभार जताया है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, रमेश यादव ,कृष्ण यादव, मुकेश सिंह, राजेश यादव, विनय सिंह, अनूप सिंह, अनुज यादव, पूर्व मुखिया गिरिवर सिंह, राजेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

