छतरपुर. थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच 98 स्थित महिंद्रा पेट्रोल पंप के समीप दो ट्रकों के बीच दबने से ट्रक चालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार महिंद्रा पेट्रोल पंप के समीप मैदान में ट्रक चालक 24 वर्षीय बिपिन कुमार खड़े ट्रक पर बगल में चढ़ कर रस्सी बांध रहा था. उसके साथ का युवक ट्रक चालक की सीट पर बैठा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या सीजी 07 बीएस 4038 को युवक ने स्टार्ट कर दिया. इससे ट्रक बगल में खड़े दूसरे ट्रक (नंबर जेएच 03 एल 3806) में सट गया. जिसके कारण चालक विपिन कुमार दोनों ट्रक के बीच दब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक का शव दोनों ट्रक के बीच में दबा रहा. घटना के बाद उक्त युवक फरार हो गया. मृतक विपिन थाना क्षेत्र की उदयगढ़ पंचायत के बंधुडीह गांव के आबादगंज टोला का रहनेवाला था. सूचना मिलने के बाद छतरपुर सीओ व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी मंगा कर दोनों ट्रकों को हटाया गया, जिसके बाद शव निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ट्रक को कब्जा में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है. जिसके द्वारा ट्रक स्टार्ट करने के बाद घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है