10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल निकासी ठप, सड़कें टूटी, शहर हुआ हादसों का शिकार

पलामू जिले में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की बदहाली को उजागर कर दिया है

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की बदहाली को उजागर कर दिया है. शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. जगह-जगह जमा पानी और उसमें छिपे गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. शहर के पुलिस लाइन रोड मेजर मोड़ से बीएन कॉलेज रोड की स्थिति बदहाल हो गयी है. सड़क पर गड्ढा बन गया है. बारिश होने से गड्ढा में पानी जमा हो जाता है और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.इसी तरह बाइपास रोड में दयाल धर्मकांटा के पास जल जमाव होने से सड़क पर गड्ढा बन गया है. मंगलवार को तेज बारिश हुई और सड़क पर पानी जमा होने के कारण गड्ढा दिखायी नहीं पड़ा. इस दौरान टेंपो व मोटरसाइकिल पलट गयी. हालांकि इस घटना में लोगों को हल्की चोट लगी है. इसी तरह बैरिया चौक से सुदना मार्ग पर कई जगहों पर सड़क पर गड्डा बन गया है.

गायत्री मंदिर के पास कलभर्ट को बंद किये जाने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पिछले करीब चार माह से यह स्थिति बनी हुई है. तेज बारिश होने पर सड़क का पानी गायत्री मंदिर के अलावा बगल के गली व आसपास के कई घरों में प्रवेश कर जा रहा है. जल जमाव से सड़क पर गड्डा बन गया है. आये दिन दो पहिया वाहन चालक गड्ढे में गिर जाते है. स्थानीय लोगों की माने तो एफसीआइ गोदाम,फारेस्ट कालोनी, ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर से नाली का पानी गायत्री मंदिर के समीप कलभर्ट से होकर निकलता था. लेकिन निर्माण कार्य को लेकर दबंग व्यक्ति ने जल निकासी के लिए बनाये गये कलभर्ट को बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने व जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन को पांच अप्रैल व पांच जून को आवेदन दिया गया था. इसके बावजूद प्रशासन सक्रियता नही दिखायी. अब उनलोगों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा उपाय नजर नहीं आ रहा है. जल जमाव से प्रभावित सतीश पांडेय, अनुज दुबे, बाल्मिकी तिवारी, धीरेंद्र सिंह के अलावा गायत्री मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि जल जमाव की समस्या से छुटकारा दिलाने की दिशा में प्रशासन ने कदम नहीं उठाया. ऐसी स्थिति में गायत्री नगर मोहल्ला के लोग व गायत्री परिवार के सदस्य बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इधर तेज बारिश के कारण शहर थाना रोड के किनारे जल जमाव होने से कीचड़ व गंदगी पसरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel