11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डा सैफुल्लाह ने दुर्गा जौहरी सहित छह लोगों पर करायी प्राथमिकी

शहर थाना में डॉ सैफुल्ला ने दुर्गा जौहरी सहित छह अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है

दुर्गा जौहरी ने डॉ सैफुल्लाह पर अवैध निर्माण को लेकर शहर थाने में दिया आवेदन मेदिनीनगर. शहर थाना में डॉ सैफुल्ला ने दुर्गा जौहरी सहित छह अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि डॉक्टर सैफुल्लाह ने दुर्गा जौहरी पर रंगदारी,जान से मारने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर ने दुर्गा जौहरी, बसंत जौहरी, पप्पू जौहरी, रामजी जौहरी, गौतम जौहरी, टंपु जौहरी सहित एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला भूमि विवाद को लेकर है. डॉ सैफुल्ला ने दुर्गा जौहरी के बगल में साढ़े तीन डिसमिल जमीन लिया है. इस जमीन को लेकर दोनों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. दुर्गा जौहरी ने भी डॉक्टर सैफुल्लाह पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है. इसे लेकर शहर थाना में दुर्गा जौहरी के द्वारा आवेदन दिया गया है. दुर्गा जौहरी ने बताया कि जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है. वह उसका प्लॉट 467 नहीं है. जबकि डाक्टर सैफुल्लाह के द्वारा 467 नंबर प्लॉट का रजिस्ट्री करायी गयी है. इसलिए यह अवैध है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सन्नु सिद्दीकी के द्वारा पिस्तौल दिखाकर धमकी दी गयी है. वह जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाये. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel