हरिहरगंज. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई.संचालन बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, बैंकिंग सेवाएं सहित कई विभागों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए बटाने नदी को पुनर्जीवन पर भी विस्तृत चर्चा हुयी. बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताया. प्रमुख कमला देवी ने अधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कही. बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णयों को लागू किया जायेगा. उन्होंने सभी बीडीसी सदस्यों और अधिकारियों से अपील किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर प्रयास करें. मौके पर सीओ मनीष कुमार सिन्हा, सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद, बीइइओ राकेश कुमार, एमओ सह बीएओ ब्रजेश कुमार, मनरेगा बीपीओ अभय दुबे, जेएसएलपीएस बीपीएम मुकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग बीपीएम संजय कुमार सिंह, अरुण मिश्रा, महेंद्र यादव, पंसस शैलेंद्र सिंह, बासुदेव राम, मुखिया कमला देवी सहित सभी विभाग के अधिकारी व सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

