प्रतिनिधि: पड़वा. शुक्रवार को हिंडाल्को की कठौतिया माइंस सीएसआर ईकाई ने लोहड़ा हाई स्कूल में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया. इसका उदघाटन सदर डीएसपी मणिभूषण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएसपी श्री प्रसाद ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत जरूरी है. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि हिंडाल्को प्रबंधन ने विद्यार्थियों के लिए इस तरह का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने विद्यार्थियों से एक अच्छे इंसान बनने की अपील करते हुए कहा कि जीवन में व्यवहारिक ज्ञान बहुत जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को असफलता से कभी भी निराश नहीं होने की सलाह दी. माइंस ट्रेनिंग आफिसर आरआर शुक्ला ने कहा कि हमेशा बड़ा सोच के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की जरूरत है. आक्सब्रिज स्टार के निदेशक राहुल चतुर्वेदी, स्टडी प्वाइंट के निदेशक प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कैरियर बनाने का माध्यम बताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की अपील की. विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक दुबे ने इस आयोजन के लिए माइंस को बधाई देते हुए कहा इस तरह के आयोजन बच्चों को अपना कैरियर निर्धारित करने में मदद मिलेगी. मौके पर शिक्षक संजय नाहर सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

