11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनंजय बने काजरात छठ पूजा समिति के अध्यक्ष

प्रखंड के बेलबीघा पंचायत के काजरात कररबार नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई

फोटो 23 डालपीएच 11 हुसैनाबाद. प्रखंड के बेलबीघा पंचायत के काजरात कररबार नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इस दौरान छठ पूजा व छठव्रतियों की सुविधा को लेकर विमर्श किया गया. शांतिपूर्ण संचालन के लिये कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से धनंजय राम को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि गोविंद पासवान उपाध्यक्ष, ललन मेहता सचिव, नंद किशोर मेहता उप सचिव, अजित प्रजापति कोषाध्यक्ष, मिथिलेश प्रजापति उप कोषाध्यक्ष, रामाकांत यादव संचालक, कृष्णा यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया. संरक्षक मंडल में अखिलेश यादव, निरंजन कुमार सिंह, विनय यादव, बिगन प्रजापति, राम लखन यादव, रामजन्म प्रजापति,उदय प्रजापति को शामिल किया गया. इसी तरह राकेश यादव, लालदीप प्रजापति, प्रकाश मेहता,सिंटू मेहता,अरुण पासवान,मुन्ना यादव,रितेश यादव ,अंशु प्रजापति, पप्पू चौधरी,राकेश राम, रोहित प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, लवकुश यादव, शिवनंदन प्रजापति,मुकेश प्रजापति, राजू गुप्ता, संजय राम, जितेंद्र सोनी, नागेश्वर भगत, दीपक भगत को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. अध्यक्ष धनंजय राम ने बताया कि छठ पूजा की विशेष तैयारी की जा रही है. समिति के लोग इस महोत्सव को धूमधाम से मनाने में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. सूर्य मंदिर परिसर व छठघाट और पहुंच मार्ग की सफाई करायी जायेगी. साथ ही छठव्रतियों की सुविधा को लेकर को लाइट, टेंट, साउंड, चेंजिंग रुम आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel