प्रतिनिधि, चैनपुर
प्रखंड क्षेत्र के किन्नी में सोमवार को अनिल चौरसिया की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया व अन्य अतिथियों ने अनिल चौरसिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. समारोह की अध्यक्षता आलोक चौरसिया व संचालन भीष्म चौरसिया ने किया. श्री चौरसिया ने कहा कि पिता अनिल चौरसिया ने दलितों, शोषितों व गरीबों को अधिकार दिलाने के प्रति हमेशा सजग रहते थे. यही कारण है कि आज क्षेत्र की जनता ने मुझे तीसरी बार विधायक बनाया है. उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में उनके सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाकर ही क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि वह उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर सदैव चलते रहेंगे और गरीब दलित शोषित लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे. विरोधियों ने हराने के लिए काफी दुष्प्रचार और हथकंडे अपनाये, लेकिन पिता व जनता के आशीर्वाद से विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय अनिल चौरसिया को गरीब दलित और शोषित लोगों का मसीहा बताया. मौके पर वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दुबे, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, विजयानंद पाठक, पूर्व सांसद घूरन राम, मनोज भुइयां, प्रभात भुइयां, गढवा जिलाध्यक्ष ठाकुर महतो, विधानसभा प्रभारी रघुराज पांडेय, वरीय नेता धमेंद्र उपाध्याय, रूपा सिंह, मंजू देवी, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, रामलव प्रसाद, विभाकर पाण्डेय, उदय शुक्ल, उपप्रमुख सुनील कुमार सिंह, विकास चौरसिया, पूर्व मुखिया अशेष चौरसिया सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है