22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास को अच्छी सड़कों से ही गति मिलती है

6.83 करोड़ की लागत से बननेवाले पांच पथों का शिलान्यास किया गया, वित्त मंत्री ने कहा

6.83 करोड़ की लागत से बननेवाले पांच पथों का शिलान्यास किया गया, वित्त मंत्री ने कहा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कों की जरूरत होती है. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से विस क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री श्री किशोर ने सोमवार को छतरपुर प्रखंड में 6.83 करोड़ की लागत से करीब 10.6 किलोमीटर निर्मित पांच सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया किया. मौके पर वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि सुदृढ़ सड़कें केवल आवागमन का माध्यम नहीं होती, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व व्यपार को मजबूती प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि इन पथों के सुदृढीकरण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. कृषि उत्पादों के परिवहन में सहूलियत होगी और क्षेत्रीय विकास को नयी दिशा मिलेगी. घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र छतरपुर में सड़कों का निर्माण सुदृढीकरण विकास के मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन योजनाओं से न केवल आवागमन सुलभ होगा.बल्कि सुरक्षा, प्रशासनिक पहुंच व आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान के बाद नागरिकों को सड़क, बिजली व सिंचाई की जरूरत होती है. विकास को अच्छी सड़कों से ही गति मिलती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुदूर इलाकों में आवागमन सुलभ बनाने के उदेश्य से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. गांव में सुविधाएं बढ़ेगी और विकास का राह खुलेगा. मौके पर मोहन जायसवाल, अशोक सोनी, युवा नेता प्रशांत किशोर, हरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, गणेश सिंह, पन्नु यादव, कैलाश यादव, राजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

मंत्री ने जिन योजनाओं का किया शिलान्यास

खजुरी उच्च विद्यालय से लेवाड़ तक पथ सुदृढीकरण कार्य 1.10 किलोमीटर, नौडीहा मोड़ से नौडीहा तक पथ सुदृढीकरण कार्य 2.49 किलोमीटर, मुख्य पथ से खेंद्रा खुर्द तक पथ सुदृढीकरण 1.5 किलोमीटर, चेराई से हुलसम मंझौली तक सुदृढीकरण 2.57 किलोमीटर व मुख्य पथ से चुचरू मोड़ विद्यालय तक पथ सुदृढीकरण कार्य 2.40 किलोमीटर योजना का शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel