7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी से मिला मुहर्रम कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

पलामू जिले में मुहर्रम की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले में मुहर्रम की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.इसी क्रम में मंगलवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी सह नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से मुलाकात कर पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की. कमेटी के सदर महताब आलम ने डीडीसी को अवगत कराया कि मेदिनीनगर के कई मुहल्लों से होकर गुजरने वाले मुहर्रम जुलूस मार्ग की स्थिति दयनीय है. कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे हैं, नाले-नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से रास्तों पर गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगों को चलने में कठिनाई हो सकती है. इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, कमेटी के पूर्व सदर जिशान खान, इसराइल आज़ाद उर्फ मिंटू, मासूम अंसारी, मिट्ठू खान, शाहबाज़ आलम, पिंटू राइन, सोनू शाह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

बिजली के लटके तार बन सकते हैं खतरा

महताब आलम ने बताया कि जुलूस मार्ग में कई जगहों पर बिजली के तार झूल रहे हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत ख़तरनाक हैं. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पर्व के आयोजन में बाधा उत्पन्न हो सकती है.

प्रशासन ने दिया आश्वासन

डीडीसी सह नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel