प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू जिले में मुहर्रम की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.इसी क्रम में मंगलवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी सह नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से मुलाकात कर पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की. कमेटी के सदर महताब आलम ने डीडीसी को अवगत कराया कि मेदिनीनगर के कई मुहल्लों से होकर गुजरने वाले मुहर्रम जुलूस मार्ग की स्थिति दयनीय है. कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे हैं, नाले-नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से रास्तों पर गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगों को चलने में कठिनाई हो सकती है. इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, कमेटी के पूर्व सदर जिशान खान, इसराइल आज़ाद उर्फ मिंटू, मासूम अंसारी, मिट्ठू खान, शाहबाज़ आलम, पिंटू राइन, सोनू शाह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
बिजली के लटके तार बन सकते हैं खतरा
प्रशासन ने दिया आश्वासन
डीडीसी सह नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

