22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 दिनों में 1786 विद्यार्थियों को दी गयी डिग्री

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह का विश्वविद्यालय में योगदान का 100 दिन पूरा हुआ.

नीलांबर-पीतांबर विवि के वीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनायीं उपलब्धि

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह का विश्वविद्यालय में योगदान का 100 दिन पूरा हुआ. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपलब्धियां गिनायी. वीसी ने कहा कि 100 दिन में 51 परीक्षा ली गयी. विश्वविद्यालय का सेंट्रल लाइब्रेरी तैयार हो गया है. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से पांच करोड़ राशि की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि पीएचडी एंट्रेंस-2023 के सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. पीएचडी एंट्रेंस के सभी फाइलों को देखा है. कहीं भी कुछ त्रुटि उन्हें नहीं मिला. इस कारण निर्णय लिया गया है. सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. 100 दिनों के कार्यकाल में 1786 विद्यार्थियों को डिग्री दी गयी है. प्रत्येक माह 13 परीक्षा ली गयी. यूजी सेमेस्टर-छह का 45 दिन में रिजल्ट दिया गया है. वीसी ने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. डिपार्टमेंट वाइज गोल्ड मेडल दिया जायेगा. समाज के ऐसे लोग जिनका सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है. वैसे लोग यदि डोनेशन देना चाहते हैं, तो कम से कम पांच लाख देना होगा. उन लोगों को चांसलर गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.

सभी वोकेशनल कोर्स अब एनपीयू परिसर के जी-5 भवन परिसर में संचालित किये जायेंगे. चार नये वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू कर दिया गया है. चार नये वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ थियेटर आर्ट, बैचलर ऑफ जर्न्मलिज्म एंड मास कॉमिनिकेशन, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉमेशन साइंस, बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन शामिल है. साथ ही भविष्य में हेल्थ केयर मैनेजमेंट, रूरल डेवलपमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स शुरू किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि कॉलेजों की प्रयोगशाला की स्थिति काफी दयनीय है. आने वाले दिनों में कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट भी जी-5 भवन में संचालित किये जायेगें. विलंब हो रहे सत्र को देखते हुए 2024-25 पीजी में नामांकन को विलोपित करते हुए 2025-27 में नामांकन लिया जा रहा है. वीसी ने कहा कि यूजी सत्र 2025-29 में चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है. वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों को प्रत्येक माह के 10 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जायेगा. एनपीयू के मास्टर प्लान में थोड़ा बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार पांकी रोड में बनवाया जायेगा. साथ ही चहारदीवारी निर्माण कार्य भी पूरा कराया जायेगा. सभी शिक्षक व कर्मी ई सार्म्थय पोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन करेंगे. एनपीयू में बिजली के लिए सोलर पैनल भी लगवाये गये हैं, ताकि बिजली की समस्या से निजात मिल सके. मौके पर पीआरओ डॉ विनीता दीक्षित, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel