24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने किया निरीक्षण,मेडिसीन स्टोर प्रभारी को लगायी फटकार

डीसी ने किया निरीक्षण,मेडिसीन स्टोर प्रभारी को लगायी फटकार

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

शनिवार को पलामू डीसी समीरा एस ने लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों व कर्मियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की.इसके बाद डीसी ने सीएचसी के प्रसव कक्ष, मदर केयर, कंगारू मदर केयर, जन्म-मृत्यु निबंधन, टीकाकरण केंद्र, मेडिसिन स्टोर, दंत विभाग, दवा भंडारण, एमटीसी, कोल्ड चेन का जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता, प्रसव गृह की स्थिति, जन औषधि केंद्र, बाथरूम की साफ सफाई, बिजली उपकरणों की स्थिति की जांच की.

स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो जायेगा

डीसी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में विशेष रूप से स्वच्छता को अपनाने पर जोर दिया. कहा कि लोग अस्पताल में इलाज कराने आते है. गंदगी पसरी रहेगी, तो स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो जायेगा. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. डीसी ने सीएचसी में ओपीडी व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. केंद्र में चिकित्सक व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ किया. इस दौरान स्टोर में प्रोटोकाल के अनुसार दवाओं का संधारण नही किये जाने पर डीसी ने नाराजगी जतायी और मेडिसीन स्टोर प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि मेडिसीन स्टोर को सुव्यवस्थित रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर दवा का उपयोग किया जा सके. स्टोर प्रभारी द्वारा रजिस्टर में दवाओं की इंट्री की जा रही थी. जबकि उपलब्ध सभी दवाओं को ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर में इंट्री करना था.

नवजात शिशु देखभाल केंद्र को व्यवस्थित करने का निर्देश

डीसी ने नवजात शिशु देखभाल केंद्र का निरीक्षण किया और इसे सुदृढ़ बनाने को निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि जब यह केंद्र सुव्यवस्थित रहेगा तभी नवजात शिशु का देखभाल सही तरीके से हो पायेगा. डीसी ने सीएचसी प्रभारी को इस केंद्र में वुडन टाइल्स व पीवीसी फ्लोरिंग कराने का सुझाव दिया. डीसी ने मेडिकल उपकरण की जांच के दौरान पाया कि कई उपकरणों में जंग लगा था. उन्होंने इसका उपयोग नहीं करने की हिदायत दी. डीसी ने कहा कि सही तरीके से मेडिकल उपकरण का उपयोग करें, ताकि इलाज में मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो. दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान डीसी ने सीएचसी में आपरेशन थियेटर सहित सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सीएचसी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी जावेद हुसैन, डीपीआरओ डॉ असीम,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव सहित कई पदाधिकरी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel