21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चुनाव आयोग की साइट से हो रही छेड़छाड़, बन रहे फर्जी वोटर आइडी कार्ड, जानें पूरा मामला

fake voter id card case in palamu : चुनाव आयोग की साइट से छेड़छाड़, बन रहे फर्जी कार्ड. साइबर थाना में मामला दर्ज, आरोपी मुकेश गिरफ्तार, रांची निवासी सरगना विकेश फरार. वोटर आइडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ का है आरोप.

latest cyber crime in jharkhand पलामू : पलामू में चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ कर गलत तरीके से आधार कार्ड व वोटर आइडी बनाने का मामला उजागर हुआ है. चुनाव आयोग के निर्देश पर पलामू जिला प्रशासन ने मामले की जांच करायी. इस मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी मुकेश कुमार को पलामू साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

पूछताछ में मुकेश ने पुलिस को बताया कि गिरोह का सरगना रांची निवासी विकेश कुमार है. एक साल पहले रांची में उससे मुलाकात हुई थी. मुकेश ने बताया कि विकेश ही ह्वाटसअप के माध्यम से लिंक भेजता था. उसी लिंक के आधार पर वह आधार कार्ड व वोटर आइडी बनाता था. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि मुकेश ने चुनाव आयोग के वोटर आइडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ की है.

इसके माध्यम से ही वह वोटर आइडी, आधार कार्ड बनाता था. पलामू डीसी शशिरंजन ने भी इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही थी. इसकी सूचना चुनाव आयोग से मिलने के बाद तत्काल जांच करायी गयी. उसके बाद मामला दर्ज किया गया है. वहीं पलामू के साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वेबसाइट को हैक करने के इरादे से छेड़छाड़ की गयी थी. पिछले एक साल से विकेश के साथ मिलकर मुकेश यह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें