चैनपुर. प्रखंड के लोकेया खेल मैदान में 51 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है.महायज्ञ श्री- श्री 1008 गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी के नेतृत्व चल रहा है. महायज्ञ में सुबह से ही महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है. पूरा क्षेत्र वेद मंत्रों के पाठों से गूंज रहा है. इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने में लगे हैं. महायज्ञ में राजस्थान से आये कंबल वाले बाबा मरीजों का इलाज कंबल ओढ़ाकर कर रहे हैं. इलाज कराने के लिए काफी लोगों की भीड़ लग रही है. यहां लकवा आदि रोगों का इलाज किया जा रहा है. श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य प्रभा देवी एवं उनके पति सह समाजसेवी लालबहादुर चौरसिया के निजी खर्च से भंडारा का आयोजन किया गया. महायज्ञ आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी साहिल चौरसिया ने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन गया पीठाधीश्वर जगतगुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य, दीदी साध्वी सरस्वती, गौरांगी गौरी द्वारा प्रवचन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

