11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update News: बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, पलामू में 7 और सरायकेला में 2 मरीज मिले

jharkhand news: झारखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. राज्य के जिले में भी इसकी संख्या बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों से जिन जिलों में कोरोना के कोई मामले नहीं मिल रहे थे,वहां भी अब मिलने लगे हैं. गुुरुवार को पलामू में 7 और सरायकेला में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Coronavirus Update News: झारखंड में काेरोना वायरस संक्रमण की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को कोडरमा जिले में 56 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं पलामू में 7 और सरायकेला-खरसावां में 2 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, दूसरी ओर, अब भी लोग मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.

पलामू में 7 कोरोना संक्रमित मिले

पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तीन दिन पहले हुसैनाबाद में कोरोना संक्रमण के दो मरीज की पुष्टि हुई थी. इधर, बुधवार और गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो रिपोर्ट जारी किया गया उसके मुताबिक 5 लोग संक्रमित पाये गये. इस तरह अब तक पलामू में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7 हो गयी है. जिसमें 5 मामले हुसैनाबाद प्रखंड के है और 2 सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया का है.

हुसैनाबाद इलाके में जो मरीज संक्रमित पाये गये हैं उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भरती कराया गया है. जबकि सदर प्रखंड के कौड़िया से मिले 2 मरीजों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोविड केयर वार्ड में चल रहा है.

Also Read: कोडरमा में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, फिर मिले 56 नये संक्रमित, न्यू कॉलोनी बना कंटेनमेंट जोन

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, जो मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं वह बगैर लक्षण वाले हैं, लेकिन आरटीपीसीआर जांच में कोविड की पुष्टि हुई है. जिला मुख्यालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चलने वाली ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोविड जांच की जा रही है. इसी दौरान कोविड के मामले सामने आ रहे हैं.

सदर प्रखंड में जो कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण को गति दी जा रही है. लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार करना होगा. नियमों का अनुपालन जरूरी है. अभी कोरोना संक्रमण की खतरा टला नही है.

सरायकेला-खरसावां जिला में दो कोरोना संक्रमित मिले

लंबे असरे के बाद सरायकेला-खरसावां जिला में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. जिला में कोरोना संक्रमण के 5 मामले सक्रिय है. डीसी अरवा राजकमल ने 5 कोरोना संक्रमित मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को 938 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपीसीआर) जांच किये गये. जांच में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए संबंधित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

Also Read: धान बिक्री को लेकर गुमला के किसान नहीं दिखा रहे रुचि, 13 दिन में साढ़े 12 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदारी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हुई जांच में गम्हरिया की एक 30 वर्षीय महिला तथा चांडिल के एक 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये. दोनों के रैपिड कीट जांच के दौरान पॉजिटिव पाये गये हैं. अब इन्हें जांच के लिए RTPCR में भेजा जायेगा.

इससे पहले 24 दिसंबर को गम्हरिया के जय प्रकाश उद्यान क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची, 25 दिसंबर को चांडिल के कपाली में 69 वर्षीय वृद्ध, 28 दिसंबर को गम्हरिया का 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. सरायकेला-खरसावां जिला में करीब तीन माह बाद कोरोना संक्रमण का मामले सामने आये है.

दूसरी ओर, डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में कोविड-19 के लगातार संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं, जिसे देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है. डीसी ने नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने पर जिले वासियों से कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने की अपील कर रहे हैं.

Also Read: GST दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ 31 दिसंबर को झारखंड में बंद रहेंगी कपड़ा दुकानें

डीसी श्री राजकमल ने कहा कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर के बुजुर्ग एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उन्हें अनावश्यक घर से बाहर ना जाने दें. साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करायें, ताकि अपने साथ-साथ पूरे परिवार, समाज को सुरक्षित रखा जा सके.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel