19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू समस्याओं को गांव में ही निबटाने पर बनी सहमति

घरेलू समस्याओं को गांव में ही निबटाने पर बनी सहमति

मोहम्मदगंज. बुधवार को थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने की. बैठक में घरेलू हिंसा, भूमि व छोटे विवादों को गांव में ही सबकी सहमति से निपटारा करने की बात कही गयी. साथ ही गांव की समस्याओं का निदान को लेकर अहम निर्णय लिया गया. तय किया गया कि घरेलू, भूमि व अन्य छोटे विवादों का गांव में ही निबटारा किया जायेगा.नशाखोरी, गांव में व्याप्त अंधविश्वास को समाज से दूर रखने के लिए एक अभियान के रूप में लिया जायेगा.इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही गयी.वहीं गांव में जल जमाव की समस्या से निबटाने के लिए पुलिस व पब्लिक के सहयोग से निदान करने की बात पर सहमति बनी है. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सुदर्शन राम, उमेश राम, प्रतिमा कुमारी, उपेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, उदय कुमार सिंह,उदय कुमार सिंह, विश्वनाथ चौधरी,रौशन कुमार, पपु प्रजापति,सजीत कुमार, जितेंद्र कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. ऊंटारी रोड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निकली तिरंगा यात्रा

ऊंटारी रोड. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ऊंटारी रोड मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायतों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा अभियान के दौरान मुरमा कला पंचायत योगा करकट्टा पंचायत में मुरमा खुर्द पंचायत सहित प्रखंड के सभी पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मंडल संयोजक महामंत्री रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर और अन्य लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता का संदेश देने का प्रयास सराहनीय है. इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों का उत्साह और समर्पण देखकर गर्व महसूस होता है. मौके पर सतेंद्र सिंह, संजय सिंह, मंटू सिंह, लव कुमार सिंह, सुरेश राजवंशी, रविंद्र शर्मा, बिशाल राजवंशी, गुडू राजवंशी, अवधेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, अखिलेश चंद्रवंशी, रमेश राजवंशी, हरमोद राजवंशी, सतेंद्र ठाकुर, जीतन चैहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel