ऊंटारी रोड. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ऊंटारी रोड मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायतों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा अभियान के दौरान मुरमा कला पंचायत योगा करकट्टा पंचायत में मुरमा खुर्द पंचायत सहित प्रखंड के सभी पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मंडल संयोजक महामंत्री रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर और अन्य लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता का संदेश देने का प्रयास सराहनीय है. इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों का उत्साह और समर्पण देखकर गर्व महसूस होता है. मौके पर सतेंद्र सिंह, संजय सिंह, मंटू सिंह, लव कुमार सिंह, सुरेश राजवंशी, रविंद्र शर्मा, बिशाल राजवंशी, गुडू राजवंशी, अवधेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, अखिलेश चंद्रवंशी, रमेश राजवंशी, हरमोद राजवंशी, सतेंद्र ठाकुर, जीतन चैहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

