18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान बचाओ महारैली की तैयारी में जुटी कांग्रेस

तीन मई को रांची में राज्यस्तरीय संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है.

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में तीन मई को रांची में राज्यस्तरीय संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है. इसकी सफलता को लेकर कांग्रेस की बैठक मनातु, तरहसी व पांकी प्रखंड मुख्यालय में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के महासचिव सह पलामू प्रभारी विनय कुमार सिन्हा उर्फ दीपू ने हिस्सा लिया. बैठक में महारैली को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी के पलामू प्रभारी विनय सिन्हा ने संविधान बचाओ महारैली के औचित्य पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस महारैली में पलामू से सर्वाधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. इसे लेकर जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों को शहरी व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. सामूहिक प्रयास से यह महारैली सफल होगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि तीन मई को आयोजित राज्यस्तरीय संविधान बचाओ रैली में पलामू से हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. सभी प्रखंड और पंचायत में इस महारैली की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मौके पर प्रशांत किशोर, हसन जैदी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel