विश्रामपुर. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के लोगों ने विमला कुमारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. कांग्रेस के विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रवींद्र शुक्ला गुड्डू ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विमला कुमारी से मिलकर उनको बधाई दी.श्री शुक्ला ने विमला कुमारी को जिलाध्यक्ष बनाने के लिये केंद्रीय नेताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि अब पलामू जिला में कांग्रेस और मजबूत होगी.संगठन विस्तारित होगा.मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

