सतबरवा. थाना क्षेत्र के मेला टांड़ स्थित दवा दुकानदार सुनील कुमार से साइबर ठगों ने फोन पे ठीक करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर लिया है. यह घटना शनिवार को करीब तीन बजे की बताया जा रहा है. घटना के बाद भुक्तभोगी ने साइबर थाना मेदिनीनगर में मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ठगों को पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि दो साइबर ठग कार पर सवार होकर आये थे. दुकानदारों के अनुसार दोनों साइबर ठगों को दोपहर बारह बजे से 3:15 बजे तक सतबरवा में देखा गया. ठग अपने आप को फोन पे कंपनी का बताते हुए कई दुकानदारों के पास फोन पे ठीक करने के नाम पर घूम रहे थे. इस दौरान रांची- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित सुनील मेडिकल स्टोर के पास पहुंचे तथा फोन पे के साउंड सिस्टम ठीक करने का आग्रह किया. फोन पे ठीक करने के नाम पर ठगों ने पहले सुनील कुमार के फोन पे के माध्यम 19 रुपया ट्रांसफर करवाया. वापस करने के दौरान पिन कोड देख लिया तथा मोबाइल मांग लिया. सुनील कुमार के अनुसार देखते ही देखते मैसेज लॉक कर राजू टी स्टॉल के खाते में 25- 25 हजार दो बार तथा देवव्रत सिंह नामक व्यक्ति के खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया. जब तक मैसेज मोबाइल में आता दोनों ठग फरार हो चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है