बिशप थियोडोर मस्करेन्हस ने दिलायी आध्यात्मिक जिम्मेदारियां प्रतिनिधि, मेदिनीनगर डालटनगंज धर्मप्रांत के कंजिया पल्ली स्थित साले टोंगरी गांव में रविवार को अभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडोर मस्करेन्हस ने धर्म-विधि के अनुसार पवित्र मिस्सा पूजा संपन्न करायी, जिसके बाद अभिषेक की प्रक्रिया शुरू हुई. इस अवसर पर डालटनगंज धर्मप्रांत के पांच सेमिनरियों को उपयाजक पद पर अभिषिक्त किया गया. नव अभिषिक्त उपयाजकों में गोठगांव पल्ली के अजीत कुजूर, बीरबल कुजूर और संजीवन खाखा, कंजिया पल्ली के सिकंदर पन्ना तथा गुमला धर्मप्रांत के रजावल पल्ली के समीर तिग्गा शामिल हैं. धर्माध्यक्ष बिशप मस्करेन्हस ने नये उपयाजकों को उनके आध्यात्मिक दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि उन्हें पवित्रता, करुणा, नि:स्वार्थ सेवा और भलाई के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उपयाजक और पुरोहिताई अपने लिए नहीं, बल्कि सदा दूसरों की सेवा के लिए होती है. उन्होंने उपयाजकों से समर्पण, निष्ठा और श्रद्धाभाव के साथ समाज व चर्च की सेवा करने का आह्वान किया. समारोह में कंजिया के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर हेंब्रम ने सभी पुरोहितों व श्रद्धालुओं का स्वागत किया. उपयाजक समीर तिग्गा ने समूह की ओर से आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और गायक मंडल ने मधुर भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

