मेदिनीनगर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जेबीएभी, बीएलएभी व स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस विद्यालयों से कम से कम पांच छात्र व छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल हुए. इसकी शुरुआत डायट प्राचार्या अमृता सिंह, सभी संकाय सदस्य, विषय विशेषज्ञ व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से किया. डायट प्राचार्य अमृता सिंह ने बच्चों को बताया कि कैसे वे अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. विज्ञान, कला व वाणिज्य के लिए विशेषज्ञ के तौर पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ राजकुमार व कुमार यूनिक ने करियर से जुड़े लगभग सभी विषय वस्तु पर अपनी प्रस्तुति दी. आजकल के बदलते परिवेश में तकनीक का इस्तेमाल अपने शिक्षण के साथ भविष्य के साथ से कैसे जोड़ सकते हैं. इस पर गहन चर्चा की गयी. बच्चे पूरी उत्सुकता के साथ विशेषज्ञों से अपने भविष्य को लेकर सवाल किये. सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन डॉ अंजु कुमारी व मोहम्मद शाहिद अनवर ने किया. नूतन कुमारी ने कार्यक्रम अनुश्रवण व मोहम्मद हसन रजा के द्वारा मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

