मेदिनीनगर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति ने जिले के सभी 42 आयुष चिकित्सा केंद्रों में यह विशेष अभियान चलाया. बुधवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक व डीपीएम डॉ एमके मेहता ने इस अभियान की समीक्षा किया. वर्चुअल बैठक में आयुष सीएचओ से इस अभियान की उपलब्धि का रिपोर्ट और गतिविधियों की जानकारी ली गयी. डीपीएम डॉ मेहता ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 15 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित किया गया. सभी आयुष चिकित्सा केंद्रों की परीधि में आने वाले गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया. बताया गया कि बीमार पड़ने पर तत्काल इलाज करायें. साथ ही खान पान पर विशेष ध्यान दें. अभियान के दौरान चिकित्सा शिविर लगाकर आयुष सीएचओ ने मरीजों का इलाज किया और चिकित्सा परामर्श दिया. रिपोर्ट के मुताबिक विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी आयुष चिकित्सा केंद्रों पर 16152 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवा और चिकित्सा परामर्श दिया गया. शिविर में एनीमिया, मासिक धर्म में गड़बड़ी, गैस, आर्थराइटिस के अधिकांश मरीजों ने इलाज कराया. वर्चुअल बैठक में डॉ राकेश रौशन, डॉ अजय कुमार, डॉ शमशाद आलम,डॉ स्नेहलता, डॉ नसीम अंसारी, डॉ मनीष,डॉ ईशर नेहा, डॉ प्रतिमा,डॉ प्रिया लता,डॉ प्रमोद वर्मा सहित अन्य आयुष सीएचओ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

