पलामू में मिले कुष्ठ रोग के 24 नये मरीज मेदिनीनगर. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पलामू जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान तेजी से चल रहा है. जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ एसके रवि ने बताया कि 10 नवंबर से अभियान शुरू हुआ था. जिसका समापन 26 नवंबर को होना था. लेकिन अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं होने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने तिथि बढ़ा दी है. पलामू जिले में चार दिसंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान संचालित होगा. सर्वेक्षण टीम में शामिल स्वास्थ्य साहिया व स्वयं सेवक घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर रहे हैं. जिला कुष्ठ पदाधिकारी डा. रवि ने बताया कि अभियान के दाैरान पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के 4,77,895 मकानों में रहने वाले 24,66,577 लोगों में से कुष्ठ रोग के संभावित रोगियों की खोज किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य साहिया व स्वयंसेवकों की 2260 सर्वेक्षण टीम सक्रिय है. इनके कार्यों की निगरानी के लिए 450 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं. स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावित रोगी के सफेद दाग व दाग में सूनापन की जांच कर रही है.कुष्ठ के लक्षण पाये जाने पर उस संभावित रोगी के रूप में चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाती है. जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ प्रेमचंद ने बताया कि 25 नवंबर तक अभियान का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इसके मुताबिक अभियान के दौरान सर्वेक्षण टीम 2177754 व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण की जांच किया. लक्षण के आधार पर सर्वेक्षण टीम ने 3204 व्यक्ति को संभावित रोगी के रूप में चिन्हित किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 732 संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग की. जांच के बाद पलामू में कुष्ठ रोग के 24 नये केस मिले. इसमें 13 एमबीए, नौ पीबीए और दो पीबीसी शामिल है. 4 दिसंबर तक सर्वेक्षण टीम संभावित मरीजों की पहचान का कार्य पूरा कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

