मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जनता शिवरात्रि (जेएस) महाविद्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया. उन्होंने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रचार्य ने कहा कि रक्तदान करना सबसे पुनित कार्य है. किसी की जान बचाने में रक्त सहायक होता है. सभी स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से रक्तदाताओं का कई बीमारियों से बचाव होता है. कॉलेज के शिक्षकों, छात्र, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर में 12 यूनिट रक्तदान हुआ. एचडीएफसी बैंक के ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में कॉलेज के बर्सर जयप्रकाश राम, प्रधान सहायक राजीव मुखर्जी, बर्नाड टोप्पो, स्वीटी बाला, कमलेश पांडेय, मशरूर अहमद खान, एचडीएफसी बैंक के धीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. शिविर में सानिया अग्रवाल, चांदनी कुमारी, खुशी कुमारी, दिवाकर दुबे, कृष जायसवाल, सरफराज सहित कई विद्यार्थियों ने रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

