मेदिनीनगर. जिला प्रशासन की ओर से अगस्त के प्रथम सप्ताह में आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में डीसी समीरा एस ने बताया कि रामगढ़ प्रखंड के नवाडीह व उलडंडा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड स्तर से 25 जुलाई तक सभी कार्यों का सर्वे करने का आदेश दिया गया है. उसके बाद जो भी कार्य बच जायेगा. उसे पूरा करने के लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में डीसी, डीडीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. शिविर के माध्यम से दोनों पंचायत में जिन लोगों का जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है. उनका प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. शिविर में टीकाकरण का भी व्यवस्था रहेगी. केंद्र व राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जायेगा. रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ चंद्रशेखर कुणाल ने बताया कि उलडंडा व नावाडीह पंचायत के सभी घर के लोगों से उनकी समस्या जानने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकारी कर्मी डोर टू डोर भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई तक यह काम पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है