16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपरा कला में बस-टेंपो टक्कर, एक ही परिवार के सात घायल

सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा कला गांव के आइटीआइ मारघटिया मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह एक यात्री बस और टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

प्रतिनिधि, सतबरवा सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा कला गांव के आइटीआइ मारघटिया मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह एक यात्री बस और टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना सुबह करीब 8:15 बजे की है, जब रांकी कला (मनिका प्रखंड) से एक ही परिवार के लोग टेंपो में सवार होकर चंदवा स्थित नगर भगवती मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान मेदिनीनगर से रांची जा रही एक यात्री बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. घायलों में प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं गुडनी देवी का हाथ और पैर दोनों टूट गये हैं. अन्य घायलों को भी शारीरिक चोटें आयी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं.

घायलों की पहचान

घायलों में प्रियंका कुमारी (6 वर्ष), विकास ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, गुडनी देवी, ललिता देवी सहित कुल सात लोग शामिल हैं। सभी घायलों को तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कैसे हुई दुर्घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो ढलान पर पहले से खड़ी थी, लेकिन ढलान की वजह से अचानक वह फिसलकर सड़क पर आ गयी और सामने से आ रही बस से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की तत्परता से यातायात बहाल

घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जाम हटाकर यातायात बहाल कराया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और टेंपो को जब्त कर लिया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel