11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएसआर यूनियन के सदस्यों ने हड़ताल का किया समर्थन

फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को बीएसएसआर यूनियन के सदस्य हड़ताल पर रहे.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को बीएसएसआर यूनियन के सदस्य हड़ताल पर रहे. बुधवार को यूनियन के सदस्यों ने एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में विरोध मार्च निकाला और छहमुहान के पास रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हड़ताल के समर्थन में यूनियन के डालटनगंज इकाई के सभी सदस्यों ने सेल्स प्रमोशन का कार्य पूर्ण रूप से बंद रखा और प्रदर्शन में शामिल रहे. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के दिवाकर पांडेय ने किया. यूनियन के सदस्यों ने अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन और केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. यूनियन ने केंद्र सरकार से सभी चार श्रम संहिता को वापस लेने,मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 को लागू करने,वैधानिक कार्य नियमावली तैयार करने, काम के अधिकार के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कार्य स्थल,सरकारी अस्पताल व संस्थाओं के प्रवेश पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने, दवा व सभी प्रकार की चिकित्सा उपकरणों के मूल्य पर लगे जीएसटी को खत्म कर मूल्य नियंत्रित करने,डाटा प्राइवेसी की रक्षा करने, नौ हजार मासिक पेंशन सुनिश्चित करने की मांग की. इसी तरह दवा एवं अन्य उद्योग के नियोक्ताओं से यूनियन के सदस्यों ने मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न और छटनी बंद करने, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की ट्रैकिंग एवं निगरानी के माध्यम से उनके निजता के अधिकार का हनन करना बंद करने, उनके कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं उनके काम करने के कानूनी अधिकार को बहाल करने की मांग की है.प्रदर्शन में यूनियन के सचिव संजीव मिश्रा, विकास कुमार,सुनील भगत,संजीव कुमार,ध्रुव सिंह चौहान,अरविंद कुमार,नित्यानंद पाठक,राजेश कुमार,अवधेश कुमार,विकास तिवारी,कमलेश प्रसाद,शंभू कुमार सुमन,संजय प्रसाद,आनंदकांत शर्मा,दीपांशु गौरव,दीपक कुमार,विकास उपाध्याय,राकेश कुमार,अमित आनंद,दीपा कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता,सौरव सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel