हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर बेलौदर मोड़ के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 35 वर्षीय राजकुमार साव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 22 वर्षीय राजू साव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रात करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार कौवाखोह से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना तेज था कि राजकुमार साव की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल राजू साव को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि राजू की स्थिति अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है. राजकुमार साव की मौत से उनके गांव और परिवार में शोक है. मृतक की पत्नी अनीता देवी, बेटियां खुशी, प्रिया कुमारी और बेटा पीयूष कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

