मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. महायज्ञ का 18 वां अधिवेशन 27 नवंबर से शुरू होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने बताया कि भागवत कथा वाचिका साध्वी अलका किशोरी ( वृंदावन) हिस्सा लेंगी. 26 नवंबर की शाम में विधि विधान से हनुमत पूजन किया जायेगा. 27 नवंबर की शाम तीन बजे से भागवत कथा शुरू होगी. तीन दिसंबर को कथा का विश्राम होगा और चार दिसंबर को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चेंडी दाई मंदिर में आठ दिसंबर तक बलि देना बंद नावाबाजार. ताली चेंडी दाई मंदिर में 25 नवबंर से आठ दिसंबर तक पूजा पाठ व बलि पड़ना बंद रहेगा. यह जानकारी बैगा शिव सिंह, कन्हाई सिंह, धर्मेंद्र सिंह व ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भुइयां ,सचिन रंजय मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने दी. बैगा शिव सिंह ने बताया कि बैगा परिवार में गमी होने के कारण आठ दिसंबर तक पूर्ण रूप से मंदिर में पूजा पाठ व बलि देना बंद रहेगा. नौ दिसंबर से पूजा पाठ व बलि देना पूर्ण रूप से संचालित हो जायेगा. राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी में किया गया धर्मध्वजारोहण प्रतिनिधि : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के कोट खास स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी में ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने धर्मध्वजारोहण किया. साथ ही मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम के अयोध्या में मंदिर स्थापना तथा विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी सनातन धर्मावलंबी के तरफ से पूरे देश में धर्मध्वजारोहण एवं दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. इसी शुभ अवसर पर सनातनी राम जानकी मंदिर में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि अयोध्याय धाम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर में धर्मध्वजारोहण किया गया. मौके पर ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयराम तिवारी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह संरक्षक दिनेश तिवारी सचिव सुनील तिवारी, संगठन मंत्री विनय तिवारी, सुदामा महतो, वशिष्ठ गिरी, प्रसिद्ध नारायण तिवारी, मंदिर के पुजारी सुभाष मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

